दोस्तों,UP के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने UP FREE LAPTOP YOJANA की घोषणा की है।इस योजना के तहत UP सरकार छात्रों को फ्री में लैपटॉप देगी । इस योजना के जरिये UP सरकार का लक्ष्य है शिक्षा के स्तर को और ऊपर लेकर जाना । इस योजना को लागू करने के लिए UP सरकार ने 1800 करोड़ का बजट सुनिश्चित किया है। इस योजना के तहत सरकार 22 लाख से अधिक लैपटॉप छात्रों को वितरित करेगी ।सरकार लैपटॉप वितरण के लिए छात्रों का चयन योगय्ता के आधार पर करेगी ।
योजना का नाम : UP FREE LAPTOP YOJANA 2023
उद्देश्य : शिक्षा के स्तर को और ऊपर लेकर जाना
लाभार्थी: उत्तर प्रदेश राज्य के सभी छात्र और छात्राएँ
कुल लैपटॉप्स की संख्या : 22 लाख लैपटॉप
लैपटॉप की कीमत : Rs 15000
अप्लाई मोड : ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट : www.upcmo.up.nic.in
UP FREE LAPTOP YOJANA
- सरकार का लक्ष्य है की शिक्षा के क्षेत्र को और मजबूत बनाया जाये । इस योजना का लाभ समाज के हर वर्ग के छात्र को मिलेगा । इस योजना में राज्य के करीब 25 लाख छात्रों को शामिल किया जायेगा ।
- इसके अलावा सरकार topper छात्र के घर तक सड़क उपलब्ध कराएगी और उस छात्र के नाम पर वो सड़क बनाई जाएगी ।
- लैपटॉप में तमाम features मौजूद होंगे जैसे हार्ड डिस्क 1 TB होगी ,MS ऑफिस ,और इंटरनेट सर्विसेज मौजूद होंगी ,लैपटॉप का साइज काफी बड़ा होगा,4 GB की RAM होगी ।
योगय्ता :
- यह योजना सिर्फ UP के छात्रों के लिए शुरू की गयी है ,इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र UP का निवासी होना जरूरी है । योजना के लिए आवेदन करने के लिए छात्र UP board से पास होना चाहिए ।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र का 10वी ओर 12वी पास होना जरूरी है और छात्र के मार्क्स 65 % से कम नहीं होने चाहिए ।
- आपके पास सभी तरह के डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जो इस योजना के लिए जरूरी हैं ।
- इस योजना के तहत राज्य के सभी POLYTECHNIC और ITI करने वाले छात्र भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
- अगर आप इस योजना के लिए ELIGIBLE है तो आप www.upcmo.up.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ।
फायदे :
- इस योजना से छात्रों को और अच्छे marks लाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा ।
- लपटॉप की मदद से छात्रों को पढाई करने में भी बहुत मदद मिलेगी । छात्र लैपटॉप की सहायता से ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं इसके साथ ही छात्र लैपटॉप की मदद से अपने टेक्निकल स्किल्स को डेवेलोप कर सकते । आज के समय में छात्रों को MS WORD ,MS EXCEL ,MS POWERPOINT का नॉलेज होना भी बहुत जरूरी है,जोकि आप लैपटॉप की मदद से सीख सकते हैं ।
- UP सरकार की यह योजना DIGITALISATION को भी बढ़ावा देती है । आज का युग टेक्नोलॉजी का है तो यह जरूरी है की हर छात्र को TECHNOLOGY से जोड़ा जाये ।
किन किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत है :
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर
कैसे अप्लाई करे
आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.upcmo.up.nic.in पर विजिट करना होगा । समय समय पर सरकार के द्वारा लपटॉप वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है । अगर आप इस योजना के सभी मापदंडो पर खरा उतरते हैं तो आपको सरकार द्वारा मंच पर बुलाकर लैपटॉप दिया जायेगा । फ़िलहाल UP FREE LAPTOP YOJANA के लिए अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुआ है ,अभी सिर्फ योजना की घोषणा सरकार के द्वारा की गयी है । जैसे ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होता है हम आपको हमारी साइट पर सूचना दे देंगे ।