दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं?इसके क्या फायदे हैं ?इस योजना के लिए सरकार ने क्या नियम बनाये हैं ? देश में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने और उज्जवल बनाने के लिए मोदी सरकार ने 22 january ,2015 को Sukanya Samriddhi yojana की शुरुआत की थी। यह योजना साल 2015 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी ।इस योजना के तहत 10 साल या इससे कम उम्र की लड़की का खाता खुलवाया जा सकता है अकाउंट खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि 250 रूपये और अधिकतम राशि 1.5 लाख रूपये तक तय की गयी है है ,हर साल सिर्फ 250 रुपए भी जमा कर देते हैं तो आपका अकाउंट पूर्ण रूप से चलता रहेगा। Sukanya Samriddhi yojana निवेश के लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है ,Fixed Deposit(FD ) में इंटरेस्ट रेट 5 -6 % तक रहता है लेकिन इस योजना में आपको 7 -8 % तक return मिलता है,जोकि एक बहुत ही बढ़िया Return है
योजना का नाम : Sukanya Samriddhi yojana
शुरू की गई: केंद्र सरकार के द्वारा 22 january 2015 को
लाभार्थी : देश की बालिका
उद्देश्य : बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने और उज्जवल बनाने के लिए
आवेदन : Offline
जमा राशि : Minimum Rs 250 (एक साल में )
Maximum 1.5 Lakh (एक साल में )
आधिकारिक वेबसाइट : nsiindia.gov.in
सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी:
- आप अपनी बच्ची का खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक ब्रांच में जाकर खुलवा सकते हैं । आप Rs 250 जमा करके अपनी बच्ची के नाम अकाउंट खुलवा सकते हैं और अधिकतम राशि आप Rs 1.5 lakh तक जमा करवा सकते हैं एक साल के अंदर ।अगर किसी साल RS 250 से कम जमा होता है, तो उस खाते को डिफॉल्ट अकाउंट की कैटेगरी में डाल दिया जाएगा लेकिन इसे पेनाल्टी और बकाया जमा करके दोबारा चालू करा सकते हैं । यदि आप सुकन्या समृद्धि में ऑनलाइन खाता खोलना चाहते है, तो अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।आप किसी नजदीकी बैंक या फिर पोस्टऑफिस में जाकर अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते है।
- यदि आपकी बच्ची की उम्र 10 साल या उससे कम है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले सकते हैं ।एक माता पिता को अपनी सिर्फ 2 लड़कियों के नाम सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की अनुमति है।हालाँकि यदि किसी की पहली बार में एक बेटी पैदा होती है व दूसरी बार में दो जुड़वाँ बेटियाँ पैदा होती है तो इस मामले में तीनों बेटियों का अकाउंट खुलवा सकते है।
- सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना में आपको शुरुआती 15 साल तक पैसा जमा करना होगा ,उसके बाद अगले 6 साल तक कोई पैसा जमा नहीं करना होगा , लेकिन आपको ब्याज मिलता रहेगा ।इस योजना में maturity period 21 साल है यानि की 21 साल पुरे होने के बाद पूरा पैसा ब्याज सहित निकल सकते हैं ।लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद 50 परसेंट तक ही पैसा निकला जा सकता है बाकि पैसा 21 साल पुरे होने के बाद ही निकल सकते हैं ।
- सुकन्या समृद्धि स्कीम में पैसा जमा करके आप अच्छा return पा सकते हैं ,इस योजना में interest rate हर तीन महीने में तय होती है।फ़िलहाल 2023-2024 की पहली तिमाही में इस योजना में 8 % की दर से ब्याज मिल रहा है । सुकन्या समृद्धि योजना में आपको compound interest (चक्रवृद्धि ब्याज )भी मिलता है जिससे आपके सुकन्या समृद्धि खाते में जमा की हुई पूंजी में काफी बढ़ोतरी हो जाती है ।
- सुकन्या समृद्धि अकाउंट में आप जो पैसा जमा करते हैं उस पर आपको हर साल Section 80 C के तहत टैक्स की छूट मिल जाती है सुकन्या समृद्धि अकाउंट में जमा पर जो ब्याज मिलता है, वह भी टैक्स फ्री होती है।खाते की मेच्योरिटी पूरी होने पर जो पैसे वापस मिलते हैं, उस पर भी कोई टैक्स नहीं लगता।
- जिस लड़की के नाम अकाउंट खुला हुआ है उसका निवास स्थान बदलने पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट को दूसरी ब्रांच या दूसरे बैंक में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं।
- आपको बता दे की सुकन्या योजना पर ऋण का विकल्प नहीं है। एक बार पैसा जमा कर देने के बाद केवल 18 की उम्र होने पर ही (50% तक) निकाला जा सकता है और बाकि 21 वर्ष के बाद ही निकाला जा सकता है।
- अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप पासबुक की एंट्री करवाकर अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं या फिर आप IPPB मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके या फिर पोर्टल पर जाकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
सुकन्या समृद्धि अकाउंट में बदलाव :
- पहले आपकी बेटी 10 साल की उम्र में सुकन्या समृद्धि खाते को ऑपरेट करती थी । नए नियमो के मुताबिक अब लड़की के माता पिता ही लड़की के 18 साल की उम्र तक सुकन्या समृद्धि खाते को संचालित करेंगे ।
- सुकन्या समृद्धि खाते में अब हर साल कम से कम Rs 250 और अधिकतम Rs 1.5 lakh तक जमा कर सकते हैं ।अगर आप न्यूनतम राशि जमा नहीं करते है तो आपका अकाउंट डिफ़ॉल्ट हो सकता है अब आपका खता डिफ़ॉल्ट होने के बाद भी आपको इंटरेस्ट मिलता रहेगा ,पहले यह नियम नहीं था ।
- सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट बंद करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. नए नियम के मुताबिक खाताधारक को गंभीर बीमारी या माता पिता की मृत्यु होने पर भी सुकन्या अकाउंट को बंद किया जा सकता है. इससे पहले सुकन्या अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने या शादी के बाद उसका पता बदल जाने पर ही खाता बंद किया जा सकता था
- अब नए नियम के अनुसार तीसरी बेटी को भी सेक्शन 80सी में टैक्स का बेनिफिट दिया जायेगा हालाँकि तीसरी बेटी के खाता खोलने का भी प्रावधान था, लेकिन पहले उसको इनकम टेक्स के सेक्शन 80 सी में लाभ नहीं दिया जाता था।
Sukanya Samriddhi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड, पेन कार्ड।
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेशन
दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा ,अगर आपका योजना से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है तो आप हमे मेल कर सकते हैं ।
mail id: Puralaxmi25@gmail.com