PM Swamitva Yojana 2023 Registration – Apply Online लाभ, पात्रता ऑनलाइन पंजीकरण svamitva.nic.in

PM Swamitva Yojana ऑनलाइन पंजीकरण, PM Swamitra Yojana 2023 | प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन पंजीकरण | PM Swamitva Yojana Application Form | स्वामित्व योजना, लाभ, पात्रता , आवेदन, (Online Apply, Official Website, Registration, Eligibility, Documents, Helpline Number

पीएम स्वामित्व योजना 2022 लाभ, पात्रता ऑनलाइन पंजीकरण – PM Swamitva Yojana


Table Of Content –

– पीएम स्वामित्व योजना 2023 क्या है ?
–  PM Swamitwa Yojana 2023 Highlights
– पीएम स्वामित्व योजना का उद्देश्य।
– पीएम स्वामित्व योजना के लाभ तथा विशेषताएं।
– पीएम स्वामित्व योजना पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज।
– पीएम स्वामित्व योजना आवेदन करने की प्रक्रिया।

Highlights Of  PM Swamitva Yojana 2023 – पीएम स्वामित्व योजना

योजना का नामप्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
विभाग का नामपंचायती राज मंत्रालय
किसके द्वारा की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
योजना का प्रकारCentral Govt Scheme
लाभार्थीदेश के नागरिक
आवेदन करने का प्रकारOnline / Offline
आधिकारिक वेबसाइटhttps://egramswaraj.gov.in/


PM Swamitva Yojana 2023 – पीएम स्वामित्व योजना क्या है

दोस्तों आज हम आपको PM Swamitva Yojana 2023 के बारे में बता रहे हैं की स्वामित्व योजना क्या है इसके लाभ पात्रता और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब एक और योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 2023. इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल कामों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.
केंद्रीय सरकार योजना के लिए नए पोर्टल को लॉन्च करने के बाद PM Swamitva Yojana Online Apply/ Registration Form आमंत्रित करेगी । इस योजना के तहत इन लोगों को अपने प्रॉपर्टी का पूरा हक मिलेगा साथ ही इन्हें प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड भी दिए जाएंगे । 

ग्रामीण भारत के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए आज सरकार ने स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/ySE3mRD8kw

— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2020


PM Swamitva Scheme Card 2023 पीएम स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड

पीएम स्वामित्व योजना (PM Swamitva Yojana) के तहत अब देश के ग्रामीण नागरिकों की संपत्ति का भी पूरा विवरण सरकार के पास ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध रहेगा । इस योजना के तहत अभी तक सरकार के माध्यम से 2.30 लाख संपत्ति कार्ड वितरित हो गए हैं। मंत्रालय द्वारा स्वामीत्व योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है, 
साथ ही कार्डधारक अपने संपत्ति कार्ड की सहयाता से बैंकों से ऋण भी प्राप्त कर सकेंगे और अपनी प्रॉपर्टी का पूरा ब्यूरो भी ग्राम पंचायतों को दे सकेंगे।


इन योजनायों को भी जाने –


Objective of PM Swamitva Yojana 2023 – पीएम स्वामित्व योजना का उद्देश्य

सरकार द्वारा पीएम स्वामित्व योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को उनकी संपत्ति का स्वामित्व प्रदान करना है,
– संपत्ति का उपयोग करने में सक्षम बनाकर वित्तीय स्थिरता लाने के लिए
– ग्रामीण नियोजन के लिए सटीक भूमि अभिलेखों का निर्माण
– गांव के जरूरत मंद व्यक्तियों को उनकी जायजाद के द्वारा बैंक लोन प्रदान करना
– भूमि की डिजिटल तरीके से देख-भाल करना, और उस भूमि के कारण होने वाले विवादों का निपटारा करना
– इस योजना के माध्यम से अब जमीन के मालिक अपनी जमीन के मालिकाना हक व सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन देख पाएंगे।
– संपत्ति संबंधी विवादों और कानूनी मामलों को कम करने के लिए

Benefits of PM Swamitva Yojana 2023 – पीएम स्वामित्व योजना के लाभ तथा विशेषताएं

देश के लगभग 6 राज्यों में इसकी शुरुआत हो चुकी है और सन 2024 तक इसको देश के हर गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार की यह योजना PM Swamitva Yojana 2023 देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यधिक ही महत्वपूर्ण है इससे ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे इनमें से कुछ मुख्य लाभ निम्न प्रकार से हैं:-


– सभी ग्राम पंचायतों के डाटा को केंद्र सरकार ऑनलाइन प्राप्त कर पाएगी
– ड्रोन मैपिंग के तहत सभी भूमि की देख-भाल की जायगी 
– भूमि का सभी रिकॉर्ड अब भूमि के मालिकों के पास ऑनलाइन अपने मोबाइल के द्वारा चेक कर सकेंगे
– स्वामित्व योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 से 2024 तक 6.2 लाख गाँवों को कवर किया जाएगा
– सरकार की इस योजना के आ जाने से अब देश के प्रत्येक गांव को अहमियत प्रदान की जाएगी
– प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का सबसे ज्यादा लाभ भूमि के झगड़ो का निपटारा करने के लिए हो सकेगा

पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री @narendramodi ने संरपंचों से संवाद के दौरान स्वामित्व योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में संपदा अधिकारों पर स्‍पष्‍टता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। @PIB_India @MIB_India @PMOIndia pic.twitter.com/jIDa9vZXwB

— MyGovIndia (@mygovindia) April 25, 2020



इन योजनायों को भी जाने –

Important Documents For PM Swamitva Yojana 2023 पीएम स्वामित्व योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 2023 के पोर्टल पर पंजीकरण फॉर्म भरने की सोच रहे हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है हमने सभी दस्तावेजों की सूची नीचे दी हुई जो योजना के तहत मांगे जा सकते हैं:-
– आधार कार्ड
– आय प्रमाण
– पता प्रमाण
– पैन कार्ड
– जमीनी दस्तावेज
– मोबाइल नंबर
– पासपोर्ट साइज़ 2-2 फोटो
– बैंक पासबुक
– ईमेल आईडी etc.

How to Apply  PM Swamitva Yojana 2023 पीएम स्वामित्व योजना आवेदन करने की प्रक्रिया

इस प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 2023 के अंतर्गत आवेदक को हमारे द्वारा नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
– सबसे पहले इसके लिए आपको पीएम स्वामित्व योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है.
– पोर्टल पर पहुंच जाने के बाद आपको पंजीकरण की लिंक प्राप्त होगी जिस पर आप क्लिक कर सकते हैं.
– जैसे ही आप न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा.
– इसके बाद आवेदक पंजीकरण फॉर्म पर एक-एक करके विवरण भर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं.
– सारी जानकारी दर्ज कर लेने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.
– जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा आपको आपका यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा.
– फिर उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं.


PM Swamitva Yojana Helpline Number | PM Swamitva Yojana Contact Number

यहां आपने Swamitva Yojana से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां प्राप्त की है, इसके बावजूद भी यदि आप किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप नीचे दिए गए Email Address पर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
Ministry of Panchayat Raj
Government of India
11th Floor, J.P. Building,
Kasturba Gandhi Marg, Connaught Place,
New Delhi-110001
 Contact Helpline – egramswaraj@gov.in 

PM Swamitva Yojana 2023 Application Form e-Gram App Portal

[PM Swamitva Yojana in Hindi] (Property Card, Benefit, Download, Registration) रजिस्ट्रेशन, प्रॉपर्टी कार्ड, डाउनलोड
स्वामित्व योजना portal, स्वामित्व योजना, svamitva.nic.in | PM Swamitra Yojana Apply | प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन पंजीकरण
पीएम स्वामित्व योजना | ऑनलाइन पंजीकरण | PM Swamitva Yojana | SVAMITVA scheme 2023
(Apply) Swamitva Yojana | स्वामित्व योजना ऑनलाइन आवेदन और प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करें


इन योजनायों को भी जाने –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top