Pan Card Kaise Banaye Mobile Se : Apply Now मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन घर बैठे, जाने पूरी जानकारी

Mobile Se Pan Card Kaise Banaye | How To Apply Online Pan Card मोबाइल से

हेल्लो दोस्तों ➥ आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाये (How to Apply Pen Card From Mobile) इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताये है, अगर आप भी अपना या फिर अपने घर वालो का पेन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से जरुर पढ़े। आज के इस आर्टिकल में हम Mobile Se Pan Card Kaise Banaye, Pen Card Apply From Mobile, Mobile Se Pen Card Kaise Banaye, मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाये, 5 मिनट में पेन कार्ड अप्लाई, पेन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज, पेन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, फॉर्म कैसे भरे इसके बारे में जानकारी दिए है।
 
Mobile Se Pan Card Kaise Banaye, Pen Card Apply From Mobile, Mobile Se Pen Card Kaise Banaye, मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाये, 5 मिनट में पेन कार्ड अप्लाई, पेन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज,

Latest Update – यदि आप सिर्फ 5 मिनटो में अपने मोबाइल से नया पैन कार्ड  बनाना चाहते है तो अब आपको धबराने या फिर चिन्ता करने की जरुरत नहीं है। क्युकी अब मोबाइल फ़ोन से पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान हो गया है, निचे बताये सभी स्टेप को फॉलो करें आपको बस समझ आ जायेगा….

Table Of Content –

– Pan Card Kaise Banaye Mobile Se 2023 – Overview
– Pan Card Banane Ka Aasan Tarika 2023
– Pan Card Kaise Banaye Online 2023 Application Form
– पैन कार्ड बनाना है ऑनलाइन
– Important Docoments for Pan Card Apply – महत्पूर्ण दस्तावेज
– बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज
– How To Apply Pan Card From Mobile
– महत्वपूर्ण लिंक
– निष्कर्ष

Pan Card Kaise Banaye Mobile Se 2023 – Overview मोबाइल से पैन कार्ड बनाने की मुख्य जानकारी

आर्टिकल का नामHow To Apply Pen Card From Mobile 2023 मोबाइल से पैन कार्ड
विभाग का नामE Filing, Income Tax
लाभार्थीभारत के नागरिक
आवेदन का प्रकारऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा
आवेदन शुरूOffline
Article CategoryPan Card

Pan Card Banane Ka Aasan Tarika 2023 : मोबाइल से सिर्फ एक फॉर्म भरे बन जायेगा पैन कार्ड, पूरी जानकारी

Pan Card New Update : हल ही सर्वे के अनुसार हमारे देश में लगभग 30% लोगो ने पैन कार्ड नहीं बनवाया है जिसके कर्ण उन्हें बहुत सी येसी सरकारी सुविधाओ का लाभ नहीं मिल पता है, जिसको लेकर भारत सरकार हमेसा लोगो को आगाह कराती रहती है और पैन कार्ड जल्द से जल्द बनवाने को कहती है।
पैन कार्ड आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है फाइनेंस से जुड़े सभी कामो में पैन कार्ड का उपयोग लिया जाता है। जैसे बैंक में खाता में एक निर्धारित लिमिट से ज्यादा पैसे बैंक में जमा करने के लिए, इनकम टैक्स फाइल करने में, और बैंक में किये जाने वाली लेन-देन को ट्रैक करने में भी पैन नंबर (PAN CARD) की आवश्यकता होती है।

Pan Card Kaise Banaye Online 2023 Application Form

Pan Card Apply Now || पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई मोबाइल से || पैन कार्ड एंड्राइड एप्प

Pan Card Banana Hai Online | पैन कार्ड बनाना है ऑनलाइन

ऑनलाइन पैन कार्ड (Pan Card) बनाना बहुत ही आसान हो गया है उमीदवार अब स्वयं अपने घर पर बैठकर कुछ मिनटों में ही पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपके पास एंड्राइड स्मार्टफोन (Android Mobile) या कंप्यूटर (Compuer) का होना जरुरी है।

Important Docoments for Pan Card Apply – पैन कार्ड बनाने के लिए महत्पूर्ण दस्तावेज

दस्तावेज : जैसे की हहर किसी न किसी सरकारी कागजात को बनवाने के लिए कुछ न कुछ दस्तावेजो की जरुरत पढ़ती है उसी तरफ मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए भी आपको कुछ कागजातों की जरुरत होगी निचे सूचि में देखें –
➥ आधार कार्ड का होना जरुरी है
➥ एड्रेस प्रूफ
➥ जाति एवं आवासी प्रमाण पात्र
➥ मोबाइल नंबर
➥ ईमेल आई डी (अगर हो तो)
➥ 1 रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो

How To Apply Pan Card From Mobile मोबाइल से पैन कार्ड आवेदन कैसे करें

➥ सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर (Play Store) में जाना होगा। और वह सर्च वाले आप्शन में Umang Apps लिख के सर्च करना होगा पहले दिख रहे एप्प को इनस्टॉल करना होगा।
➥ उसके बाद उमंग एप्प को खोल लेना है और आपसे मांगे जाने वाली सभी परमिसन को Allow कर देना है।
➥ अगर उमंग एप्प को आप पहली बार अपने मोबाइल में इंस्टाल किये है तो आपको अपने मोबाइल नंबर डालके एप्प में रजिस्टर कर लेना होगा।
➥ इसके बाद एप के मुख्य  पेज में दिख रहे सर्च वाले ऑप्शन में My Pan लिखकर सर्च कर लेना है।
➥ अब आपके सामने New PAN Card (49A) फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के आगे चले जाना है।
➥ आवेदन करने के लिए आपको esign लिखा दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके स्क्रीन पर पैन कार्ड बनाने के लिए आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
➥ आवेदन फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जानकारी को सही सही भर के next पेज में चले जाना है, वह आपको सभी महत्पूर्ण कागजात अपलोड करने है।
➥ अब आपको सबमिट बटन पे क्लिक करके ‘Application Form’ को सबमिट कर देना है।
➥ अब लास्ट स्टेप में आपको पैन कार्ड बनाने के लिए जाने वाले आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किसी भी माध्यम से करना होगा।
➥ आपका New Pan Card के लिए आवेदन हो जायेगा।

Pan Card Kaise Banaye Important Links

Pen Card Online ApplyClick Here
Pen Card Status CheckClick Here
Dainik Yojana Official WebsiteClick Here

सारांश:

आज आपको  मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं Pan Card Kaise Banaye Mobile Se से जुड़ी पूरी जानकारी बताया है , अगर आपको यह मोबाइल से पैन कार्ड बनाने की तरीका पसंद आया है तो इसे अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को Share जरूर करें , जिससे उन्हें भी इसकी जानकारी मिल पाए और वो भी अपना पैन कार्ड बना सके।
तथा सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारी वेबसाइट दैनिक योजना ‘Dainik Yojana’ को रोजाना खोलते रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top