Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 (Application Form) राजस्थान राजश्री योजना, बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये

मुख्यमंत्री राजश्री योजना – wcd.rajasthan.gov.in Apply Now

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 (Mukhyamantri Rajshree Yojna) | Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 Rajasthan | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन ऑनलाइन | Rajasthan Rajshree Yojna 2023 लाभ, पात्रता, आवेदन, (Mukhyamantri Rajshri Yojana Details) – मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन करें, Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 In Hindi Online Apply, Official Website, Helpline Number, Full Details, राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2022 – 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा.


Mukhyamantri Rajshri Yojana 2022-23 Rajasthan | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन ऑनलाइन | Rajasthan Rajshree Yojna 2023


Mukhyamantri Rajshri Yojana in Hindi 2023 | Mukhyamantri Rajshri Yojana in Hindi Chart | राजस्थान राजश्री योजना kya Hai | Benefits | Age Limit | Online Apply.

Table Of Content –

– राजस्थान राजश्री योजना क्या है ?
–  Mukhyamantri Rajshri Yojana Details
– राजस्थान राजश्री योजना।
– राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य
– राजस्थान राजश्री योजना के लाभ तथा विशेषताएं।
– राजश्री योजना की पात्रता
– राजश्री योजना का लाभ कैसे उठाएं
– मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 आवेदन फॉर्म
– मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 आवेदन करने की प्रक्रिया।
– Mukhyamantri Rajshri Yojana Official Website
– Mukhyamantri Rajshri Yojana 2022-23 FAQ’s

Details of Mukhyamantri Rajshri Yojana | राजस्थान राजश्री योजना जानकारी

योजना का नाममुख्यमंत्री राजश्री योजना
अंतर्गतराजस्थान सरकार
वर्ष2020-23
सहायता राशि50 हजार रुपये।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्यबालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://wcd.rajasthan.gov.in


मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है | Rajshri Yojana | What Is Mukhyamantri Rajshri Yojana

Mukhyamantri Rajshri Yojana : नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई “मुख्यमंत्री राजश्री योजना“ की जानकारी लेकर आए हैं। राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 में मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं के प्रति राज्य में सकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया जायेगा। इस (Rajasthan MukhyaMantri Rajshree Yojana in Hindi) योजना के तहत राज्य के ग़रीब परिवार के घर में बेटी के जन्म लेने पर उसके जन्म से लेकर शिक्षा, शादी के लिए 50000 रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। अतः Mukhyamantri Rajshri Yojana (मुख्यमंत्री राजश्री योजना) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी हेतु आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2022: पात्रता व दिशा निर्देश (बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन)


Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 In Hindi

मुख्‍यमंत्री राजश्री योजना 2023 महत्पूर्ण जानकारी

Mukhyamantri Rajshri Yojana – राजश्री योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा 1 जून 2016 से की गई। इस योजना से बेटियों को 50000/- हजार रूपये की राशी दी जाती हैं। ताकि बेटियों की अच्छी परवरिश की जा सके और उनको पढ़ाया लिखाया जा सके और अपने घर और देश का नाम रोशन कर सके। इसी के चलते सरकार ने Mukhyamantri Rajshri Yojana को लाया है। Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 Application Form | राजस्थान राजश्री योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Objective of Mukhyamantri Rajshri Yojana – राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य – देश में बालिकाओ के जन्म को लेकर नकारात्मकता फैली हुई है। लड़कियों के जन्म को अच्छा नहीं माना जाता ऐसे में लोग ना तो बालिकाओ के स्वास्थ्य पर ध्यान देते है और ना ही उन्हें अच्छी शिक्षा में धयान देते है। आखिर क्यों राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लाया है मुख्यमंत्री राजश्री योजना का क्या क्या उदेश्य है इसकी जानकारी निचे दिया गया है।
➡️ राज्‍य के बेटी के जन्‍म पर सकारात्‍म वातावरण तैयार करते हुए बालिका का समग्र विकास करना है।
➡️ सरकार द्वारा बालिका के जन्म को लेकर सकारात्मक सोच को प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।
➡️ शिक्षा को पूरा कर लडकियों को नौकरी व अन्य कार्य कर कमाई कर आत्मनिर्भर बनाना।
➡️ लड़का लड़की में होने वाले भेद भाद को ख़तम कारण भी इसका उदेश्य।
➡️ इस योजना के माध्यम से बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी एवं लिंगानुपात में सुधार आएगा।
➡️ राज्य में ‘बालिका जन्म’ के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करते हुए बालिका का समग्र विकास करना।


Benefits of Mukhyamantri Rajshri Yojana – राजस्थान राजश्री योजना के लाभ तथा विशेषताएं

मुख्यमंत्री राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana) का लाभ किस्तों में दिया जाता हैं। बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक बेटी की पढाई व देखभाल के लिए अभिभावक को 50,000 रूपये तक की आर्थिक सहायता राशि दी हैं। इस योजना के मुख्य लाभ इस प्रकार है।

राजश्री योजना का लाभ ( राजश्री योजना के फायदे )

➡️ मुख्यमन्त्री राजश्री योजना की मदद से अलग-अलग 6 किश्तों के द्वारा लाभार्थी बालिका को कुल ₹50000/- रुपए दिए जाते हैं।
➡️ इस योजना का लाभ केवल राजस्‍थान राज्‍य की बेटियो को दिया जाएगा।
➡️ राशि प्राप्त कर लड़कियां अपनी शिक्षा को बिना किसी आर्थिक परेशानी के पूरा कर पाएंगी।
➡️ प्रदेश में मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
➡️ यह योजना समाज में बालिकाओ को समानता का अधिकार प्रदान करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करेगी।
➡️ इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के खाते में ऑनलाइन माध्यम से राशि ट्रांसफर की जाएगी।
➡️ यह योजना बालिकाओं का समग्र विकास करने में कारगर साबित होगी।


Eligibility for Mukhyamantri Rajshri Yojana – मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता

Mukhyamantri Rajshri Yojana Eligibility: CM Rajshri Yojana राजश्री योजना की पात्रता की जानकारी हम आपको बता रहे है अगर आप नीचे दी गयी योग्यताये को पूरा करते है तो आप आसानी से इस मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ उठा सकते है मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता जैसे –
➡️ राजश्री योजना का लाभ केवल राजस्‍थान राज्‍य की उन बालिकाओं को मिलेगा जिनका जन्‍म 01 जून 2016 या उससे बाद में हुआ है।
➡️ बालिका के माता-पिता राजस्थान के स्थाई निवासी होने चाहिए।
➡️ बालिका का जन्म सरकारी हॉस्पिटल या सरकार द्वारा अधिकृत अस्पताल में होना जरुरी है।
➡️ यदि एक प्रसव में तीन बालिका का जन्म होता है तो ऐसी स्थिति में तीनों बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।
➡️ अलग -अलग प्रसव पर अधिकतम दो बालिकाएं ही योजना का लाभ लेने के पात्र होंगी।
➡️ राजस्थान राजश्री योजना की योग्यता।


इन योजनायों को भी जाने –


राजश्री योजना का लाभ कैसे उठाएं

इस योजना का का लाभ लेने के लिए आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है. साथ ही राजस्थान सरकार का जनआधार कार्ड होना और बेटी का जन्म राजस्थान के ही किसी सरकारी आस्पताल में होना भी अनिवार्य है, तभी इस योजना का लाभ मिल पाएगा. योजना के आवेदन के लिए निकटम आंगनबाड़ी केंद्र,एएनएम,प्राथमिक स्वास्थय केंद्र या किसी भी महिला बाल विकास के दफ्तर में या फिर  ईमित्र कियोस्क से आवेदन किया जा सकता है।

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – Rajshree Yojana Apply Online, PDF Application Form

राजश्री योजना जरुरी दस्तावेज – Required Documents For Mukhyamantri Rajshri Yojana

राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana Required Documents) जिन लोगो के घर में बेटियों का जन्म हुआ है वो लोग अपने बेटी के लिए इस राजश्री योजना को आवेदन कर सकते है आपको बता दे की आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी कागजात का होना जरुरी हो सकता है जैसे –
➡️ माता पिता का भामाशाह कार्ड
➡️ माता पिता का आधार कार्ड
➡️ लाभार्थी बालिका का आधार कार्ड
➡️ बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
➡️ ममता कार्ड
➡️ मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
➡️ दो संतानों संबंधित स्व घोषणा पत्र
➡️ विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र
➡️ मोबाइल नंबर
➡️ 12वीं कक्षा की अंक तालिका
➡️ ईमेल आईडी
➡️ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि


How To Apply Mukhyamantri Rajshri Yojana मुख्यमंत्री राजश्री योजना कैसे करें

Mukhyamantri Rajshri Yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ?
अगर आप इस योजना के तहत लाभ राशि प्राप्त  करना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी एक प्रकार से किया जा सकता है इसकी जानकारी के लिए आपको आपके नजदीकी आंगनबाड़ी केंद से जाकर पता करना होगा
➡️ सबसे पहले आपको नजदीकी ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
➡️ अब आपको ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र में आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण एवं जानकारी प्रदान करनी होगी।
➡️ संचालक द्वारा आपका फॉर्म में पूछे जाने वाले सभी जानकारी को भरा जाएगा।
➡️ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी संचालक द्वारा अपलोड किया जाएगा।
➡️ आवेदन पत्र को सबमिट करने के पश्चात आपको एक रिफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा।
➡️ इस रेफरेंस नंबर के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे।
➡️ इस प्रकार आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
➡️ इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपकी बेटिया रानी राजस्‍थान राजश्री योजना की लाभार्थी बन जाएगी।

Links for Mukhyamantri Rajshri Yojana

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply OnlineClick Here
Mukhyamantri Rajshri Yojana Form Download Click Here 
Rajasthan Sarkari Yojana List 2023Click Here
APY Official WebsiteClick Here


Mukhyamantri Rajshri Yojana FAQ’s

Q.1: राजस्थान राजश्री योजना क्या है ?
Ans: राजश्री योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया योजना है। यह योजना खास करके गरीब परिवार की बेटियों के लिए बनाया गया है।
Q.2: राजश्री योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
Ans: 181 या 1800 180 6127 पर कॉल करके राजश्री योजना से जुड़े सभी जानकारी को हासिल कर सकते हैं।
Q.3: राजस्थान राजश्री योजना का उदेश्य क्या है?
Ans: इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा बालिकाओं के स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार भी किया जाएगा।
Q.4: राजस्थान राजश्री योजना के लाभ क्या है?
Ans: इस योजना से बेटियों को जन्‍म से लेकर कक्षा 12 तक उसे 50,000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
Q.5: राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना कब शुरू हुई थी ?
Ans: 1 जून 2016 को राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा इस मुख्यमंत्री राजश्री योजना को प्रारंभ किया गया था।


इन योजनायों को भी जाने –


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top