Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana 2023: ऑनलाइन फॉर्म, उदेश्य, लाभ, महिलाओं को मिलेगा 300 रुपया महीना

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना | Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana 3600 रुपये की पेंशन मिलेगी


दोस्तों दोस्तों…. आज के इस आर्टिकल में है आपको बिहार द्वारा चलाई जाने वाली अक योजना के बार में बता रहें है। राज्य सरकार ने हल ही में आर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिलाओं की सहायता के लिए लक्ष्मीबाई सामाजिक पेंशन योजना (Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana) की शुरुआत किया गया है। साथ ही आपको बता दे की अगर महिला की आयु 60 वर्ष से अधिक की है तो उन्हें इंदिरा गांधी पेंशन योजना के तहत आवेदन करना होगा। इस योजना के माध्यम से विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप में पेंशन प्रदान किया जाएगा।
लक्ष्मीबाई सामाजिक पेंशन योजना : यदि आप  भी बिहार राज्य की एक विधवा महिला या युवती है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर निकलकर आ रही है बता दे की हर महिने पूरे ₹ 300 रुपयो का पेंशन अर्थात् सालाना पूरे ₹ 3,600 रुपयों का पेंशन आपको लक्ष्मीबाई सामाजिक पेंशन योजना के दवार मिल सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम laxmi bai samajik suraksha pension bihar status, laxmi bai pension yojana bihar form pdf, लक्ष्मी बाई पेंशन योजना बिहार kyc, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन form, check pension status online form इसके बारे में बताये है। इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।


Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana

Latest Update – बिहार राज्य के मुख्यमंत्री ने विधवा महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना को शुरू किया है। इसलिए इस लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ सिर्फ विधवा महिलाओ को ही मिलेगा, अधिक जानकरी के लिए विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी जरुर प्राप्त करें ….

Table Of Content –

– Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 – Overview Details
– Bihar Poultry Farm Yojana 2023 क्या है पूरी जानकारी
– इस योजना में कितने रुपयो का अनुदान दिया जायेगा
– Bihar Poultry Farm Scheme Eligibility – पात्रता
– Bihar Murga Farm Yojana 2023 benefits – लाभ
– बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज
– How to Apply Online In Bihar Poultry Farm Yojana 2023
– महत्वपूर्ण लिंक
– निष्कर्ष

Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 – Overview Details मुख्य जानकारी

आर्टिकल का नामलक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
किस राज्य ने शुरू कियाबिहार राज्य
लाभार्थीबिहार राज्य के विधवा महिलाये
पेंशन राशिप्रतिमाह पूरे ₹ 300 रुपयो की अर्थात् सालाना पूरे ₹ 3,600 रुपयो की पेंशन
आवेदन करने का प्रकार ऑनलाइन या ऑफलाइन
पोस्ट  का प्रकारबिहार सरकारी योजना
Official Websitehttps://serviceonline.bihar.gov.in/


लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023: 3600 रुपये की पेंशन चाहिए तो जल्दी करें ये काम

Pension Scheme For Women News : राज्य सरकार (Bihar State Govt) के द्वारा इस योजना के माध्यम से आर्थिक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले विधवा महिलाओ को सहयता राशि मुहैया कराई जाएगी। बिहार सरकार इस योजना को काफी समय से लाना चाह रही थी और अब ये योजना अधिकारिक तौर से शुरू कर दिया गया है जिसका नाम लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना रखा गया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना फॉर्म : जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 60,000 से कम है, उन सभी महिलाओं को प्रति माह ₹300 अतिरिक्त पेंशन दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मूल रूप से बिहार के विधवा महिलाएं ले सकती है। अन्य महिलाओ का आवेदन इस योजना के लिए स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदन फॉर्म निचे दिए लिंक से डाउनलोड करे –

Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana Form Download

Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana || सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना


लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 के उद्देश्य

Objective : जैसा की आप सभी जानते है की पति की मृत्यु के बाद किसी भी महिला के लिए उनका जीवन बहुत ही कठिन हो जाता है लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद दे कर आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करना है। जिन महिलाओं के पति की मृत्यु हो जाती है उन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विधवा महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारना है, जो अकेले परिवार की मुख्य कमाई वाली महिलाएं होती  हैं। इस (Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana) से महिलाओं को आर्थिक समर्थन प्रदान करती है जो गरीबी रेखा से नीचे हैं और अपने परिवार के लिए आर्थिक जिम्मेदारी नहीं उठा सकती हैं।

Features of Laxmibai Social Security Pension Scheme – योजना की विशेषताएं

योजना की विशेषताएं : Laxmibai Social Security Pension की मुख्य विशेषता यह है की इसमे खास करके विद्या महिलाओ को सामान और आर्थिक रूप से मदद पहुचाया जा रहा है निचे दिए जानकारी पढ़े –
➥ Laxmibai Social Security Pension Scheme बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
➥ योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद पेंशन दी जाएगी। 
➥ पेंशन की राशि 300 रुपया निर्धारित की गई है।
➥ 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
➥  महिला के परिवार की वार्षिक आय 60,000 रुपए से कम होनी चाहिए। 
➥ योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन या ऑनलाइन किया किसी भी तरीके से किया जा सकता है।


लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पात्रता

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को बिहार सरकार की ओर से निर्धारित किये जाने वाली इस योज्य के तहत कुछ पात्रता को पूरी करनी होगा। निचे देखें —
➥ इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के विद्या महिला उठा सकती है।
➥ महिला एक विधवा होनी चाहिए। अन्य महिला आवेदन नहीं कर सकती है।
➥ आवेदक करने वाली विधवा महिला कि उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
➥ लाभार्थी का नाम राशन कार्ड में होना भी जरुरी है।
➥ आवेदक गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए। 60,000 से ऊपर आय वालो को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ (Benefits)

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana) के तहत वृद्ध, विकलांग और विधवा महिलाओं को हर महीने 300 रुपये की पेंशन मिलती है। इस योजना के लाभार्थियों को सालाना 3600 रुपये की पेंशन मिलती है।

Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 Important Documents

➥ आवेदक महिला या युवती का  आधार कार्ड,

➥ पैन कार्ड,
➥ पहचान पत्र / वोटर कार्ड
➥ Ration Card (राशन कार्ड)
➥ जाती, आय और निवासी प्रमाण पत्र
➥ पति का मृत्यु  प्रमाण पत्र
➥ आवेदक का बैंक पासबुक
➥ 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।


How To Apply Bihar Lakshmi Bai Pension Scheme बिहार लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें

➥ सबसे पहले आपको Bihar Lakshmi Bai Pension Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है)
➥ अधिअक्रिक वेबसाइट के होम पेज में  दिख रहे लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के लिए आवेदन दिए लिंक पर क्लिक करें।
➥ अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। वह से आपको सबसे पहले योजना का नाम सिलेक्ट कर लेना है, जिसके लिए आप आवेदन करने वाले है।
➥ लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसे ध्यान से भरें।
➥ इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आदि को को आपको सही सही भरनी होंगी।
➥ अब आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करके डिक्लरेशन बॉक्स को टिक करना जरुरी है।
➥ अंत : अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करें। आप सफलतापूर्वक लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के लिए आवेदन चुके है..

Important Links for Laxmibai Social Security Pension Scheme 2023

Download Application FormClick Here
Bihar Yojana List 2023Click Here
Official WebsiteClick Here


निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बताया है , अगर आपको यह जानकारी पसंद आई  है तो इसे अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों, और व्हात्सप्प ग्रुप में जरुर से जरुर Share करें , जिससे उन्हें भी लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिल सके।
साथ ही रोजाना सरकारी योजनाओ की अपडेट पाने के लिए DainikYojana वेबसाइट को रोजाना खोलते रहें.. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top