Jharkhand Vridha Pension Yojana 2023 – [आवेदन करें] झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना 2023 स्टेटस, पेंशन लिस्ट

Jharkhand Vridha Pension 2023 Apply Now | झारखण्ड वृद्धा पेंशन 2023 पंजीकरण फॉर्म

झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना 2023 (Jharkhand Old Age Yojana) | Jharkhand Vridha Pension Scheme 2023 | मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना आवेदन ऑनलाइन | Jharkhand Vridha Pension Yojana 2023 लाभ, पात्रता, आवेदन, (Mukhyamantri Rajshri Yojana Details) – झारखंड वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, jharkhand vridha pension yojana apply online करने का तरीका, झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज और इस jharkhand vridha pension yojana aaplication form से जुडी सारी जानकारी हम इस Article में जानेंगे.


Jharkhand Vridha Pension Yojana 2023 – [आवेदन करें]  झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना  2023  स्टेटस, पेंशन लिस्ट


Table Of Content –

– झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना क्या है ?
–  Jharkhand Vridha Pension Yojana Highlights
– झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन आवेदन।
– झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य।
– झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना के लाभ तथा विशेषताएं।
– झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता
– Jharkhand Vridha Pension Yojana का लाभ कैसे उठाएं
– Jharkhand Vridha Pension Yojana 2023 Form Download
– झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन कैसे करें।
– Jharkhand Vridha Pension Yojana FAQ’s

Jharkhand Vridha Pension Yojana Highlights | झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना की जानकारी

योजना का नामझारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना
अंतर्गतझारखण्ड सरकार
वर्ष2023-24
आर्थिक सहायता1000 रूपये प्रतिमाह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
लाभार्थीझारखण्ड राज्य के वृद्धजन नागरिक
उद्देश्यवृद्धजन नागरिकों बुढ़ापा जीवन व्यतीत करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटjharsewa.jharkhand.gov.in


झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना क्या है – Jharkhand Vridha Pension Yojana Kya Hai

Mukhyamantri Rajshri Yojana : नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई “Jharkhand Vridha Pension Yojana“ की जानकारी लेकर आए हैं। हमारे देश में आज के समय बुजुर्ग लोगो का ख्याल कोई नहीं रखना चाहता उन्हें उनके घर वाले वृद्धाश्रम या कही भी छोड़ आते है जिसके कारण उनकी स्थिति और अधिक ख़राब हो जाती है। इन्ही सब परेसनियो को देखते हुए वृद्धजनों की समस्या को सुलझाने के लिए झारखण्ड की सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत किया है। Jharkhand Vridha Pension Yojana (झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी हेतु आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
झारखंड वृद्धा पेंशन योजना (Jharkhand Vridha Pension Yojana) के तहत सरकार राज्य के वृद्ध एवं बुजुर्ग लोगो को 1 हजार रुपये प्रति महिना पेंशन देती है। आवेदन करने से लेकर पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगा।
Jharkhand Sarkari Yojana List – Click Here


झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन आवेदन 2023 – Jharkhand Old Age Pension Scheme

Jharkhand Vridha Pension Scheme : पहले के समय में झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना के तहत वृद्धजन नागरिकों को 600 रूपए की वित्तीय राशि प्रतिमाह के तौर पर प्रदान की जाती थी जिसे अब सरकार के द्वारा 600 से बढाकर 1000 रूपए प्रति महीना कर दिया गया है। इस लेख को पढ़कर आप झारखंड पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा आप इस योजना का लाभ, उद्देश्य, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन आदि से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।

Objective of Jharkhand Old Age Pension Scheme – झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य

Jharkhand Vridhavastha Pension Yojana : इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है। झारखण्ड राज्य में बहुत से वृद्धजन नागरिक ऐसे है जो अपने बुढ़ापा जीवन में होने वाली जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है। ऐसे में झारखण्ड सरकार के द्वारा इन सभी वृद्धजन नागरिकों की मदद करने का ही मुख्य उदेश्य इस Jharkhand Vridha Pension Yojana का है।


झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य झारखण्ड के वृद्ध लोगो की आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे वृद्ध लोग अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके जिससे वृद्धजनों को किसी पर निर्भर न रहना पड़े।

Benefits of Jharkhand Vridha Pension Yojana झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना के लाभ तथा विशेषताएं

झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना के लाभ

➡️ झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
➡️ jharkhand vridha pension yojana benefits
➡️ झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के मदत से राज्य के वृद्ध नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे
➡️ इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा
➡️ झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना से मिलने वाली पेंशन लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
➡️ झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना के लिए 885 करोड़ रूपए का बजट सरकार द्वारा निर्धारिक किया गया है।
➡️ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
➡️ बुजुर्ग महिला एव पुरुष दोनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
➡️ झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना के लाभ यहाँ से जाने।


Eligibility for Jharkhand Vridha Pension Yojana – झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता

अगर आप भी इस (Jharkhand Vridha Pension Yojana) से मिलने वाला 1000 रुपया प्रतिमाह का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता का पता होना बहुत जरुरी है।
➡️ आवेदक झारखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए। किसी और राज्य के लोग इस  झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।
➡️ आवेदनकर्ता का का उम्र 60 वर्ष अधिक होना चाहिए तभी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
➡️ किसी अन्य प्रकार का पेंशन योजना का लाभ लेने वाले वृद्धजन लोग इस झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना के पात्र नहीं होंगे।
➡️ झारखण्ड के सभी बुजुर्ग महिला और पुरुष इस योजना के लिए पात्र होंगें।
➡️ आवेदन करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
➡️ जिन परिवारों की वार्षिक आय 2 लाख से कम होगी वही इस योजना के पात्र होंगे। अन्यथा वो आवदेन करने में असमर्थ होंगे।


झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना दस्तावेज – Required Documents For Jharkhand Vridha Pension Yojana

झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते समय आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंटस/दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए. तभी आप इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
➡️ आधार कार्ड
➡️ पासपोर्ट साइज़ फोटो
➡️ मोबाइल नंबर , आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए 
➡️ बैंक खाता पासबुक
➡️ पहचान पात्र
➡️ वोटर आईडी कार्ड
➡️ जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र
➡️ आय प्रमाण पत्र

How To Apply Jharkhand Vridha Pension Yojana  झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना कैसे करें

Jharkhand Vridha Pension Yojana Apply Now


Jharkhand Vridha Pension Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को आवेदन प्रकिया को पूरा करना होता है। यदि आप भी झारखंड वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन करना चाहते है और इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
➡️ सबसे पहले झारसेवा, झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
➡️ उसके बाद आपको होम पेज में दिए गए Sign Up वाला आप्शन में जाकर  अपना एक id बनाना होगा।
➡️ फिर आप अपना नंबर और पासवर्ड डालकर अपना id लॉग इन करें।
➡️ अब आपके सामने झारखण्ड पेंशन योजना का होम पेज खुलकर आएगा।
➡️ रजिस्टर योरसेल्फ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा।
➡️ अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को सही सही दर्ज करना होगा।
➡️ उसके बाद जितने भी दस्तावेज मांगे जाते है सबको एक एक करके अपलोड करना होगा।
➡️ फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दीजियेगा।
➡️ इस प्रकार आप झारखंड पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Important Links for Jharkhand Vridha Pension Yojana

Jharkhand Vridha Pension Yojana Apply OnlineClick Here
Jharkhand Vridha Pension Yojana Form DownloadClick Here
झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना हिंदी में फॉर्मClick Here
Jharkhand Sarkari Yojana ListClick Here
JharSeva Official WebsiteClick Here


Jharkhand Vridha Pension Yojana FAQ’s

Q.1: झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना क्या है ?
Ans: झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड सरकार द्वारा बुजुर्ग महिलाओ और पुरुषो के लिए शुरू किया गया एक योजना है, जिसके द्वारा सभी लाभ्दार्थी को 1000 रुपया प्रतिमाह के हिसाब से सहायता राशि दिया जाता है।
Q.2: वृद्धा पेंशन झारखंड के तहत लाभार्थी को कितनी पेंशन राशि दी जाती है?
Ans: झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।
Q.3: झारखंड वृद्धा पेंशन योजना संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans: झारखंड वृद्धा पेंशन योजन संबंधित कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो आप 0651-2401581 या 0651-2401040 पर कॉल कर सकते है।
Q.4: किन-किन लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा ?
Ans: राज्य के वृद्धजनों लोगो चाहे वो महिला हो या पुरुष दोनों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 
Q.5: झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना की ओफिसिएल वेबसाइट क्या है?
Ans: झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना की ओफिसिएल वेबसाइट https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ है।



इन योजनायों को भी जाने –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top