Jharkhand Ration Card Add New Member झारखंड राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े… यहाँ से जाने पूरी जानकारी

Jharkhand Ration Card Me Name Kaise | झारखंड राशन कार्ड में मेम्बेर्स कैसे जोड़े सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों अगर आप झारखण्ड राज्य के निवासी है तो आपके लिए राशन कार्ड (Jharkhand Ration Card) से जुडी बहुत ही अच्छी खबर निकलकर आई है आपको बता दे की हल ही में झारखण्ड खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर दिया है।
जिसके मदद से किसी भी प्रकार के राशन कार्ड में अपने परिवार के सदस्यों के नाम को जोड़ना बहुत ही आसन हो गया है। आज के इस आर्टिकल में हम Jharkhand Ration Card Me Name Kaise, Jharkhand Ration Card me Name Kaise Jodein, राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े 2023, Ration Card Me Member Kaise Add Kare इसके बारे में बताये है। निचे दिए गए सभी जानकारी को पढने के बाद आप अपने राशन कार्ड मेम्बेर्स आसानी से जोड़ सकते है।
Jharkhand Ration Card Me Name Kaise

Latest Update – जितने भी राशन कार्ड धारियों के घर परिवार के लोगो का नाम राशन कार्ड से जुदा नहीं है उन सबको सरकार द्वारा राशन मिलना बंद हो सकता है इसलिए सभी लाभ्दार्थियों को जल्दी से परिवार के सभी लोगो का नाम जोड़ना जरुर है….

Table Of Content –

– Jharkhand Ration Card Update 2023 – Overview Details
– Jharkhand Ration Card 2023: Update पूरी जानकारी
– Jharkhand Ration Card Name Add 2023 Application Form
– राशन कार्ड में नाम जोड़ने के फायदे
– झारखण्ड राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज
– मोबाइल से झारखण्ड राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े
– How To Add New Member in Jharkhand Ration Card 2023
– महत्वपूर्ण लिंक
– निष्कर्ष

Jharkhand Ration Card Update 2023 – Overview Details मुख्य जानकारी

आर्टिकल का नामझारखंड राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें
विभाग का नामखाद्य, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड
लाभार्थीझारखण्ड राज्य के AAY, PH, ग्रीन, White राशन कार्ड धारक
उद्देश्यराशन कार्ड द्वारा कम पैसो के राशन मुहैया कराना
नाम जोड़ने की तिथिशुरू है
पोस्ट  का प्रकारJharkhand Ration Card


Jharkhand Ration Card 2023: कार्ड धारको में लिए आई सरकार के तरफ से नोटिस, जल्द करने होंगे ये कम

Ration Card 2023 News : अगर एक झारखण्ड राज्य के एक गरीब परिवार से राशन कार्ड धारी है और राज्य सरकार के तरफ से राशन मिलता है तो उस राशन कार्ड से आप बहुत सारे सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं. जैसे – राशन मिलना, तीन मिला, चीनी मिल, साथ ही बहुत सारे स्कीम से जुड़ी आपको राशन कार्ड होने पर मिलते है।
नाम जोड़ने का आवेदन फॉर्म : जितने भी ग्रामीण तथा शहरी छेत्रो के राशन कार्ड धारक है राशन राशन कार्ड नाम ऐड करने फॉर्म नजदीकी राशन डीलर के पास से आसानी से मिल सकता है या फिर आप विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है। डाउनलोड करने का लिंक आपको निचे दिया गया है।

Jharkhand Ration Card Name Add 2023 Application Form

Jharkhand Ration Card Form || राशन कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म देखें

Benefits of Adding Name to Ration Card राशन कार्ड में नाम जोड़ने के फायदे

Jharkhand Ration Card Benefits  झारखण्ड के किसी भी प्रकार के राशन कार्ड में जैसे – AAY, PH, ग्रीन, White राशन कार्ड नाम जोड़ने से आनेको प्रकार के फायदे है। अगर आप नाम नहीं जोड़ते है तो आपको सरकार द्वारा मिलने वाली बहुत सी योजनाओ और सरकारी सुविधाओ का लाभ नहीं मिल पायेगा।
➥ बैंक अकाउंट खाता खोलने के लिए
➥ स्कूल या कॉलेज में उपयोग
➥ पहचान पत्र बनाने के लिए
➥ सिम कार्ड खरीदने के लिए
➥ ड्राइविंग लाइसेंस के लिए
➥ सरकारी और निजी विभागों में
इसे भी पढ़े : Pan Card Kaise Banaye Mobile Se : Apply Now
इसलिए यहाँ हमने स्टेप by स्टेप पूरी तरीके हिंदी से बता रहे है कि जिससे नए सदस्य का राशन कार्ड में नाम आसानी से जोड़ सकते है…? आप इस आर्टिकल को ध्यान से जरुर पढ़िए।
राशन कार्ड में ऐसे जोड़ें नाम, मिनटों में पूरी होगी प्रक्रिया… जाने

झारखण्ड राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Importent Docoments

राशन कार्ड में नए लोगो का नाम जोड़ना (Jharkhand Ration Card me Name Jode) के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों जरुर होने चाहिए। झारखण्ड राशन कार्ड में नाम ऐड करने के लिए महत्पूर्ण दस्तावेज की सूचि इस प्रकार है देखें –
➥ मूल राशन कार्ड संख्या
➥ य्वाक्ति के बैंक खाता संख्या
➥ जन्म प्रमाण पत्र
➥ माता-पिता का आधार कार्ड कार्ड का फोटोकॉपी
➥ आधार कार्ड संख्या

Mobile se Name Kaise Jode – मोबाइल से झारखण्ड राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े

नये उमीदवार का नाम राशन कार्ड में जोड़ने के लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरकर एवं सम्बंधित दस्तावेज के साथ कार्यालय में जमा करना होता है। वर्तमान समय में मोबाइल से राशन कार्ड में नाम जोड़ने की सुविधा विभाग द्वारा उपलभद नहीं हुआ है।
हलाकि मिल रही जानकारी के अनुसार आपको बता दे की आने वाले कुछ समय एंड्राइड मोबाइल के द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़ने की सुविधा खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग जल्द लाएगी।

How To Add New Member in Jharkhand Ration Card 2023

➥ राशन कार्ड के साथ नाम एड करने के लिए आपको खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

➥ इसके बाद परिवार के सदस्य को जोड़ना पे क्लिक करना होगा।
➥ वेबसाइट से फॉर्म फॉर्म के पीडीऍफ़ को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। या आप किसी CSC या खाद्य विभाग के ऑफिस जाकर भी फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
➥ फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जन्ककरी को सावधानी से भरना होगा और आवेदन का नाम साफ़ भरा होना बहुत चाहिए।
➥ अब उमीदवार के सभी दस्तावेजों और आवेदन फॉर्म को पंचायत के मुखिया या फिर वार्ड सदस्य द्वारा वेरीफाई करवा लेना होगा।

➥ फिर आपको नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा, या फिर आपके जो राशन डीलर होंगे उन्हें दे देना है।
➥ कुछ दिनों के बाद विभाग द्वारा पास किये जाने पर उमीदवार का नाम जुड़ जायेगा।

Important Links for Jharkhand Ration Card Member Add 2023

Download Application FormClick Here
Aahar Jharkhand Official WebsiteClick Here
DainikYojana Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हम आपको राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े Jharkhand Ration Card Me Name Kaise इस से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में बताया है , अगर आपको यह जानकारी पसंद आई  है तो इसे अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों, और व्हात्सप्प ग्रुप में जरुर से जरुर Share करें , जिससे उन्हें अपने परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ सकेंगे।
साथ ही अगर आप झारखण्ड में निकलने वाली सरकारी योजनाओं (Jharkhand Govt Schemes) और झारखण्ड सरकारी नौकरी (Jharkhand Jobs) की अपडेट सबसे पहले पाने के ‘Dainik Yojana’ वेबसाइट को रोजा विजित जरुर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top