Janani Suraksha Yojana (JSY) 2023 Application Form Janni Suraksha Yojana ऑनलाइन आवेदन, उदेश्य, लाभ

जननी सुरक्षा योजना 2023 | Janani Suraksha Yojana Registration और आवेदन फॉर्म 2023


जननी सुरक्षा योजना 2023 | Janani Suraksha Yojana Application Form | पीएम जननी सुरक्षा योजना 2023 रजिस्ट्रेशन | JSY Application Form Download | पीएम जननी सुरक्षा योजना पीडीएफ | Janani Suraksha Yojana 2023 लाभ, पात्रता, आवेदन, (Janani Suraksha Yojana (JSY) Details – जननी सुरक्षा योजना आवेदन करें, Janani Suraksha Yojana In Hindi Online Apply, Official Website, Helpline Number, wikipedia Details, जननी सुरक्षा योजना 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा.
जननी सुरक्षा योजना 2022: Janani Suraksha Yojana (JSY) ऑनलाइन आवेदन, उदेश्य, लाभ, Janni Suraksha Yojana


Table Of Content –

– जननी सुरक्षा योजना 2023 क्या है ?
–  Janani Suraksha Yojana 2022 Highlights Details
– जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य।
– जननी सुरक्षा योजना के लाभ तथा विशेषताएं।
– जननी सुरक्षा योजना पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज।
– जननी सुरक्षा योजना 2023 आवेदन करने की प्रक्रिया।
– जननी सुरक्षा योजना 2023 Helpline Number
– Janani Suraksha Yojana Official Website

Highlights Details of Janani Suraksha Yojana | जननी सुरक्षा योजना 2023 जानकारी

योजना का नामजननी सुरक्षा योजना Janani Suraksha Yojana (JSY)
अंतर्गतकेंद्र एवं राज्य सरकारी योजना
योजना को शुरू करने की तारीख12 अप्रैल 2005
किसके द्वारा की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
योजना का प्रकारमहिला सुरक्षा योजना 2022
लाभार्थीदेश की गरीब परिवार की गर्भवती महिला
उद्देश्यगर्भवती महिलाओ को निशुल्क सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://nhm.gov.in/


जननी सुरक्षा योजना 2023 क्या है | Janani Suraksha Yojana 2023

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई “जननी सुरक्षा योजना “की जानकारी लेकर आए हैं। जननी सुरक्षा योजना 2023 देश की गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं तथा वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जननी सुरक्षा योजना को आरंभ किया गया है। जिसमे गर्भवती महिलाओ को उस समय होने वाली बहुत सी समस्यायों का समाधन मिल पायेगा, इस योजना के माध्यम से शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। पूरी जानकारी आपको निचे बताया गया है।
खास करके जननी सुरक्षा योजना का महत्व गर्भवती महिलाओ के लिए बहुत ही फायदे मंद है. उन गर्भवतियों की सभी जांच और बच्चे की डिलीवरी का खर्चा सरकार द्वारा JSY Scheme के तहत उठया जाएगा।


इन योजनायों को भी जाने –


Janani Suraksha Yojana Registration Application Form Toll free helpline number JSY Apply online

Janani Suraksha Yojana 2023

जननी सुरक्षा योजना के तहत ऐसे राज्य के निवासी हो जो गरीबी रेखा के नीची आते है! इस योजना का लाभ उन सभी राज्य के निवासी महिला को दिया जाता है! गर्भवती महिला को प्रसव के समय पर सरकार के तरफ से कुछ पैसे दिए जाते है! इस (Janani Suraksha Yojana) के माध्यम से देश की आर्थिक स्थिति से कमजोर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएंगी तथा उन्हें स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे गर्भवती महिलाओं तथा उनके बच्चों की स्थिति में काफी सुधार आएगा।


Objective of PM Svanidhi Yojana 2023 – जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य

जैसा की आप सभी जानते ही हैं की सरकार नवजात शिशु तथा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार की योजनाओं को शुरू करती है। इसी प्रकार ही जननी सुरक्षा योजना का सुरुआत किया गया है। इसका योजना का उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं के संस्थागत और सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है। केंद्र सरकार गर्भवती महिलाओं को इसके लिए वित्तीय मदद प्रदान करती है। जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य 2022 –
➡️ मिलने वाली आर्थिक सहयता से गर्भवती महिलाओ को आस्पताल में किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो।
➡️ गर्भवती महिलाओें को आर्थिक तंगी से बचाया जा सके।
➡️ इस योजना के मदद से देश की गर्भवती महिलाएं अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें।
➡️ गर्भवती महिलाएं एक स्वस्थ नवजात शिशु को जन्म दे।
➡️ Janani Suraksha Yojana से महिलाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बनेंगी।

Benefits of Janani Suraksha Yojana JSY – जननी सुरक्षा योजना 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

यह योजना गरीब गर्भवती महिला पर ध्यान केंद्रित करती हैं, Janani Surksha Yojana के अन्तर्गत दो प्रकार से लाभ दिया जाता हैं यानि ग्रामीण क्षेत्र और दूसरी शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिला। दोनों में क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार से लाभ दिया जाता हैं।


शहरी क्षेत्रों की गर्भवती महिला के लिए लाभ

ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिला के लिए लाभ

➡️ इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सहायता दी जाएगी और यह आर्थिक सहयता देकर महिलाओं को खर्चे में मदद मिलेगी।
➡️ इस योजना को हर राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है।
➡️ Janani Suraksha Yojana के तहत महिलाओं को सुरक्षित डिलीवरी का फायदा मिलता है और डिलीवरी से पहले 2 प्रकार की जांच मुफ्त की जाती है।
➡️ जन्म के बाद भी 5 वर्ष तक सरकार द्वारा  टीकाकरण दी जाएगी। और टीकाकरण में भी कोई खर्च नहीं होगा।
➡️ जानकारी के अनुसार ऐसी महिलाएं जो आंगनवाड़ी या आशा वर्कर की सहायता से घर पर ही बच्चे को जन्म देतीं हैं। उनको 500 रूपये की राशि भी प्रदान की जाएगी।
➡️ यदि आप ही इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Eligibility for Janani Suraksha Yojana 2023 – जननी सुरक्षा योजना की पात्रता

➡️ योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक की उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है।
➡️ इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओ को तभी आर्थिक सहायता दिया जायेगा जब उनका उम्र 18 वर्ष से अधिक होगा।
➡️ उन्ही निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवाना होगा! जिनका चयन सरकार द्वारा किया गया है।
➡️ गर्भावरी महिलाओ के पास अपना खुद का बैंक खाता होना भी आनिवार्य है।
➡️ इस जननी सुरक्षा योजना 2022 का लाभ केवल 2 बच्चों के जन्म के लिए दिया जाएगा।
➡️ गरीबी रेखा से नीचे वाली गर्भवती महिलाओं को ही इस Janani Suraksha Yojana का लाभ प्रदान किया जाएगा।
जननी सुरक्षा योजना की पात्रता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप Janani Suraksha Yojana की आधिकारित वेबसाइट जरुर चेक करे।


इन योजनायों को भी जाने –


Janani Suraksha Yojana 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप योजना के तहत आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
➡️ गर्भवती महिला का आधार कार्ड
➡️ बीपीएल कार्ड में गर्भवती महिला का नाम दर्ज
➡️ ऐड्रेस प्रूफ ( आधार कार्ड, पेन कार्ड)
➡️ गर्भवती महिला का निवास का प्रमाण पत्र
➡️ जननी सुरक्षा कार्ड भी लग सकता है
➡️ सरकारी अस्पताल द्वारा दी जाने वाला डिलीवरी सर्टिफिकेट
➡️ बैंक अकाउंट नंबर और पासबुक की फोटोकॉपी
➡️ मोबाइल नंबर
➡️ पासपोर्ट साइज 2 फोटोग्राफ

How To Apply Janani Suraksha Yojana जननी सुरक्षा योजना आवेदन करने की प्रक्रिया

जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
➡️  सबसे पहले उमीदवार को जननी सुरक्षा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट परजाना होगा।
➡️ इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा वहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करना होगा।
➡️ इसके बाद आपके समें आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
➡️ अब इस आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी भरें। उसके बाद आवेदन में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
➡️ अगर आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होती है तो आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है।
➡️ फिर फॉर्म में पूछी जाने वाली सारी जानकारियों को सही सही आपको भरना होगा।
➡️ फॉर्म भरने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ सभी प्रकार के जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे।
➡️ इसके बाद इस आवेदन पत्र को आंगनबाडी या महिला स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जमा कर देना है।

Links for Janani Suraksha Yojana Registration Form

Janani Suraksha Yojana Registration FormClick Here
Official WebsiteClick Here
Sarkari Yojana ListClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now



इन योजनायों को भी जाने –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top