अग्निपथ योजना Agnipath Scheme 2023 लाभ व पात्रता, Agneepath Yojana Apply Online
Agnipath Scheme 2023 Registration | अग्निपथ योजना 2023 रजिस्ट्रेशन | Agnipath Scheme 2023 Application Form | Agnipath Scheme 2023 Apply Now | अग्निपथ योजना आयु सीमा, Agnipath Scheme 2023 लाभ, पात्रता, आवेदन, पूरी जानकारी (Agnipath Yojana Details – अग्निपथ योजना आवेदन करें), Agnipath Scheme In Hindi Online Apply, Official Website, Helpline Number.
अग्निपथ योजना क्या है wikipedia Details
Table Of Content –
– अग्निपथ योजना 2023 क्या है ? Agnipath Yojana Kya He
– Agnipath Yojana Highlights – Agnipath Yojana 2023 Details
– अग्निपथ योजना पंजीकरण Agnipath Yojana 2023 Registration
– अग्निपथ योजना का उद्देश्य Objective of Agneepath Scheme
– अग्निपथ योजना 2023 के लाभ तथा विशेषताएं Benefits of Agneepath Scheme
– अग्निपथ योजना 2023 योग्यता Elegibility Criteria Of Agnipath Scheme
– अग्निपथ योजना का वेतन Agnipath Scheme Salary
– अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया Agnipath Scheme Selection Process
– अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में होने वाली भर्तियां Seats For Agnipath Yojana
– अग्नीपथ योजना का आवेदन कैसे भरें How to apply for Agnipath Yojana 2023
Agnipath Yojana 2023 Details अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme in Hindi)
योजना का नाम | अग्निपथ योजनाा – Agnipath Scheme |
---|---|
अंतर्गत | रक्षा मंत्रालय |
किसके द्वारा शुरू की गई | श्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार योजना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | अनुभवी युवाओं को सेना में भर्ती करनाा |
अग्निपथ योजना कब शुरू हुई | 14 जून, 2022 |
आवेदन की प्रक्रिया | Online |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mod.gov.in/ |
अग्निपथ योजना 2023 क्या है ? Agnipath Yojana Kya He
अग्नीपथ योजना श्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा शुरू की गई एक लाभप्रद योजना है। हमारे रक्षा मंत्री ने इस योजना की घोषणा 14 जून 2022 को की।
भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना में कम अवधि के लिए बहाली की नई योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम है अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme)। अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme) रखा गया है.
Agnipath Yojana के माध्यम से अब 10वीं व 12वीं पास युवाओं को सेना के तीनों अंगों थल सेना, जल सेना और नौसेना में 4 साल तक नौकरी मिलेगा। उसके बाद 75% सैनिकों को रिटायर कर दिया जाएगा और इसमें से केवल 25% जवानों को ही भारतीय सेना में स्थाई रूप से नियुक्ति दी जाएगी। अग्निपथ योजना के तहत चुने गए युवाओं को ‘अग्निवीर‘ का सम्मान दिया जाएगा।
मिल रही जानकारी के मुताबिक अग्निवीर को चार साल की नौकरी में पहले साल के लिए 30,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
अग्निपथ योजना का उद्देश्य Objective of Agneepath Scheme
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती करना है। जिससे कि उन सभी देश के युवाओं का सपना पूरा हो सके जो सेना में भाग लेना चाहते हैं। राजनाथ सिंह जी ने PM Agnipath Yojna 2023 के दौरान घोषणा करते हुए यह भी कहा है कि, “भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह अग्नीपथ योजना शुरू की गई है।”
➡️ इस योजना के द्वारा उन युवकों का अवसर प्रदान करना जो वर्दी में रहकर राष्ट्र की सेवा करने के लिए इच्छुक हैं ।
➡️ अग्निपथ योजना का उद्देश्य युवाओं में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है।
➡️ अग्निवीर (Agniveer) के रूप में 4 साल तक पेशेवर सैनिक के रूप में सेवा देने का मौका मिलेगा।
➡️ अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme) के माध्यम से अब दसवीं व बारहवीं पास युवाओं को 4 साल रोजगार मिलेगा।
अग्निपथ योजना 2023 के लाभ तथा विशेषताएं Benefits of Agneepath Scheme
➡️ अग्निवीरों को स्थायी सैनिकों की तरह पदक तथा सम्मान आदि दिये जायेंगें।
➡️ चार साल की नौकरी के दौरान अग्निवीर को कुल 11,72,160 रुपये वेतन मिलेगा।
➡️ योजना के तहत भर्ती जवानों को देश की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की खातिर उन्हें अग्रिम मोर्चों पर आगे रखा जायेगा।
➡️ इस योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा।
➡️ भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायु सेना है, मैं बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी।
➡️ अग्निवीरों को उनके चार साल के कार्यकाल के अंत में एक प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
➡️ सेना में भर्ती होने के बाद अग्निवीरों को 6 महीने के लिए सेना से संबंधित सर्वोत्तम संस्थानों में प्रशिक्षण का अवसर भी प्राप्त होगा।
➡️ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10 फीसद आरक्षण दिया जाएगा।
➡️ अग्निपथ योजना 2023 के लाभ तथा विशेषताएं
अग्निपथ योजना के नुकसान ? Agneepath Yojana Ke Nuksan
समझें विरोध की वजह –
➡️ 75% अग्निवीरों को 4 साल बाद सेना से निकाल दिया जायेगा।
➡️ निकाले गये इन सैनिकों को अर्धसैनिक बलों / राज्य पुलिस बलों में नौकरी की कोई गारंटी नहीं होगी।
➡️ निकाले गये इन सैनिकों को प्राइवेट जॉब्स करके बाकी का जीवन गुजारना होगा।
➡️ युवा 4 साल बाद खेतों में मजदूरी करने को विवश होंगें।
➡️ भारतीय सेना में शामिल होने की तैयारियों कर रहे युवाओं को केवल चार साल नौकरी मिल पायेगा।
➡️ सिर्फ 4 साल की नौकरी मिलने के करना युवाओं में भक्ति के जज्बे में कमी ला सकती है।
➡️ अग्निपथ योजना के नुकसान Agneepath Yojana Ke Nuksan
➡️ युवाओं का साफ मानना है कि अग्निवीरों का भविष्य असुरक्षित है। इसलिए बहुत से जगहों में इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है
अग्निपथ योजना के लिए योग्यता | Elegibility Criteria Of Agnipath Scheme
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के लिए बहुत ही कम योग्यता रखा गया है, इस योजना को आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम 10वी पास होना अनिवार्य है, 12वी पास के विधार्थियों इस योजना को आसानी से आवेदन कर सकते है, अग्निपथ योजना के लिए योग्यता की जानकारी जैसे –
➡️ आवेदक भारत देश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
➡️ अग्निपथ योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
➡️ वर्ष 2022 के लिये Agniveers Upper Age Limit 21 साल से बढ़ा कर 23 साल कर दी गयी है।
➡️ अग्निवीर द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
➡️ अग्निपथ योजना के तहत देश के 10वीं पास युवा Agniveer बन सकेंगें।
➡️ आवेदक को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।
अग्निपथ योजना का वेतन | Agnipath Yojana Salary
Agneepath Scheme के तहत चयनित जवानों को पहले साल 30,000 रूपये मासिक वेतन दिया जायेगा। यह वेतन चौथे साल में बढ़ कर 40,000 रूपये हो जायेगा। अग्निपथ योजना के वेतन का जानकारी आपको निचे सूचि में दिया गया है जैसे –
Agnipath Yojana Salary 1st Year | Rs 30,000 /- |
Agnipath Yojana Salary 2nd Year | Rs 33,000/- |
Agnipath Yojana Salary 3nd Year | Rs 36,500/- |
Agnipath Yojana Salary 4nd Year | Rs 40,000/- |
अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया Agnipath Yojana Selection Process
सेना में भर्ती होने के लिए पहले जिस चयन प्रक्रिया का उपयोग किया जाता था उसी चयन प्रक्रिया के द्वारा भी अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) के लिए अग्नि वीरों का चयन किया जाएगा। अग्निपथ योजना के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया की जानकारी देखे –
➡️ सेना में भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी।
➡️ परीक्षा के बाद Merit List बनाई जाएगी उसी उम्मीदवारों का Selection किया जाएगा।
➡️ लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का Physical Test होगा।
➡️ सभी प्रक्रिया को पूरा करने वाले को सेना में भर्ती कर लिया जाएगा।
अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में होने वाली भर्तियां Seats For Agnipath Yojana
➡️ थल सेना
➡️ जल सेना
➡️ नौसेना
अग्नीपथ योजना का आवेदन कैसे भरें | How to apply for Agnipath Yojana 2023
आवेदन पत्र की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जहां तक उम्मीद है कि अन्य नौकरियों की भर्ती के लिए जिस तरह आवेदन किया जाता है। उसी प्रकार अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए भी आवेदन किया जाएगा। तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आसानी से अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
➡️ सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
➡️ अग्निपथ भर्ती की अधिकारिक विजापन को देखें।
➡️ उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को भरे।
➡️ फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
➡️ अग्निपथ योजना के लिए अगर फीस तय की गई हो तो उसका भुगतान करें।
➡️ सभी जानकारियां पूरा करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
➡️ आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले।